गरीबों के चावल का गबन जांच में 190क्विंटल की गड़बड़ी आयी सामने

तख़तपुर

ब्यूरो– लॉक डाउन में गरीबो की मदद कि राज्य सरकार की कोशिशों को शासकीय राशन दुकान संचालक अपने निजी स्वार्थ के लिए असफल करने में लगे हुए है।कल मोछ में गड़बड़ी सामने आने के बाद आज खाद्य विभाग ने ग्राम गुनसरी में चावल के गबन की जांच की है।इसमे 190 क्विंटल चावल के गबन की बात सामने आई है।

शासन कठीन समय मे गरीब मजबूर लोगो को हर प्रकार से सहायता देने में लगी है।इसी सिलसिले में अप्रैल और मई महीने का राशन बीपीएल कार्ड वालो को मुफ्त दिया जाना है।लेकिन गुनसरी के शासकीय राशन दुकान संचालक ने केवल एक।महीनेका राशन देकर एक महीने के राशन का गबन कर लिया है।लोगो की शिकायत और तहसीलदार भूपेंद्र जोशी के निर्देश और उपस्थिति में जांच करने पहुंचे फ़ूड इंस्पेक्टर मनोज बघेल को ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें केवल एक माह का चावल दिया गया है।दूसरे माह का चावल नही दिया जा रहा है। फ़ूड इंस्पेक्टर ने विक्रेता से स्टॉक रजिस्टर और अन्य दस्तावेज मांगे जिसे विक्रेता द्वारा प्रस्तुत नही किया जा सका।तब ग्रामीण हितग्राहियों और विक्रेता का बयान दर्ज किया गया।अपने बयान में विक्रेता गुलजीत ने स्वीकार किया कि उसने केवल एक माह राशन ही वितरण किया है।शेष चावल स्टॉक में होना बताया ।जांच अधिकारी मनोज बघेल ने स्टॉक की जांच की तो वहाँ केवल 9 क्विंटल चावल ही मिला शेष 190 क्विंटल चावल का गबन विक्रेता द्वारा किया जाना बताया।


इस विषय मे सरपंच प्रतिनिधि बलदेव राम ने कहा कि आज तहसीलदार और खाद्य निरीक्षक राशन दुकान की जांच करने पहुंचे थे जांच में 190 क्विंटल चावल का गबन पाया गया है। स्टॉक में केवल 9 क्विंटल चावल उपलब्ध है।

वही राशन दुकान संचालक ने कुछ भी कहने से मना कर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *