बिलासपुर
ब्यूरो-
बिलासपुर जिला चिकित्सालय में संचालित हो रहे सभी विभाग मातृ शिशु भवन में स्थानांतरित कर दिए गए हैं अब सामान्य ओपीडी और अन्य चिकित्सीय सुविधाएं मातृ शिशु भवन से ही प्राप्त होंगे ।

जिला चिकित्सालय में प्राप्त होने वाले चिकित्सा हुए हैं आप बगल में ही बने मातृ शिशु अस्पताल से प्राप्त होंगी फिलहाल यहां पर अति आवश्यक चिकित्सा सेवाएं हैं उपलब्ध होंगे किंतु 3 मई के बाद जब लॉक डाउन खुल जाएगा तो सामान्य चिकित्सा सुविधाएं भी प्राप्त होने लगेंगी। ज्ञातव्य है कि जिला चिकित्सालय को कोविड-19 के चिकित्सा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा ।इसके लिए पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया था और जिला अस्पताल को कोविड-19 चिकित्सा केंद्र के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया था।इसलिए यहां पर उपलब्ध सारी सुविधाएं मातृ शिशु भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है ।ताकि जिला चिकित्सालय के कोविड-19 सेंटर पर अनावश्यक भीड़ न लगे, और कोरोना का संक्रमण न फैले ।जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. मधुलिका सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल सोमवार से मेडिकल, सर्जरी, अस्थि रोग की ओपीडी मातृ-शिशु चिकित्सालय में संचालित की जायेगी।इसके अलावा आकस्मिक चिकित्सा भी मातृ-शिशु चिकित्सालय में संचालित किया जायेगा।जिसका प्रवेश द्वार सीएमडी कॉलेज के बाजू से है। जिला चिकित्सालय बिलासपुर में ओपीडी सेवाएं 3 मई के पश्चात प्रारंभ होगी। अभी केवल आकस्मिक चिकित्सा सुविधा जारी रहेगी। कोविड 19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सिविल सर्जन ने मरीजों से अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने की अपेक्षा की है।