मस्तूरी
सूरज सिंह- लॉक डाउन के दरमियान शासकीय शराब दुकान बंद होने से मस्तूरी थाना क्षेत्र में अवैध शराब बनाए जाने की सूचना मुखबीर से मस्तूरी पुलिस को मिली जिस पर मस्तूरी थाना प्रभारी फैजूल शाह ने त्वरित एक्शन लेते हुए मस्तूरी से लगे ग्राम लावर में अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर खपाने की फिराक में थे आरोपी जिस पर मस्तूरी थाना टीम के द्वारा घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया जिसमें ग्राम लावर से आरोपी सूर्यकांत बघेल पिता रामरतन बघेल के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब व दारू की पैकेट बनाने वाली पन्नी गवाहों के समक्ष जप्त किया गया जिनके विरूद्ध मस्तुरी थाने में अ, क्र,147/2020धारा 34.(2) आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननिय न्यायालय प्रस्तुत किया गया