एसडीओपी की कार्यवाही,20 लीटर महुआ शराब के साथ दो गिरफ्तार

तख़तपुर

ब्यूरो– रूटीन पेट्रोलिंग के दौरान एसडीओपी रश्मीत कौर चावला ने तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोन बंधा में बड़ी कार्यवाही करते हुए दो युवकों को कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है और 20 लीटर महुआ शराब के साथ बनाने का सामान भी जप्त किया है । इस कार्यवाही के समय कोटा एसडीएम आनंद रूप तिवारी भी साथ थे।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीओपी कोटा रश्मीत कौर चावला रूटीन पेट्रोलिंग के दौरान कोटा से तखतपुर आ रही थी। ग्राम लमकेना में एक नई दुकान संचालक पर 188 की कार्यवाही कर। सोनबंधा से गुजर रही थी । सोन बंधा में दो युवक नीलम दिवाकर पिता संतोष दिवाकर 21 साल और शैलेंद्र पिता रामजी अनंत 18 साल अलग-अलग दो मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर और बजाज पल्सर में कुछ रख रहे थे ।दोनो युवक पुलिस की गाड़ी को देखकर हड़बड़ा गए।उनकी हड़बड़ाहट के कारण एसडीओपी को उनकी हरकत भी संदिग्ध लगी ।तब एसडीओपी रश्मीत कौर चावला ने अपनी गाड़ी रुकवा कर उनसे पूछताछ की और उनके घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल में पॉलिथीन में रखे गए महुआ की शराब के अलावा घर में भी बड़ी मात्रा में पॉलिथीन में रखा महुआ के शराब और बनाने के लिए उपयोग में लाया जाने वाला ड्रम और बर्तन मिला । इसकी सूचना तखतपुर थाने में देखकर अतिरिक्त बल मंगवाया गया और दोनों युवकों को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर शराब और सामानों की जब्ती बनाई गई। युवकों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59 (क) के तहत कार्यवाही की गयी। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे सोनबंधा के ही रहने वाले हैं और घर में बनाए गए महुआ शराब को बेलपान तक लेकर जा रहे थे। वहां से कोई दूसरा व्यक्ति उसे तखतपुर लेकर आता ।लेकिन इनकी हड़बड़ी के कारण यह घर से निकलने से पहले ही पकड़े गए ।पूछताछ में युवको ने तखतपुर से आने वाले व्यक्ति का नाम नहीं जानना बता रहे थे।

ज्ञातव्य है कि ग्राम सोनबंधा तखतपुर क्षेत्र में कच्ची महुआ शराब के अवैध व्यापार के लिए कुख्यात है। और यहां पुलिस कार्यवाही करने में भी संकोच करती रही है ,क्योंकि यहां के ग्रामीण एकजुट होकर हमला भी कर सकते हैं ।किंतु अभी पिछले 2 सालों में सोनबंधा में बड़ी बड़ी कार्यवाही भी हुई है जो निश्चित रूप से अवैध शराब बेचने वालों के मन में डर पैदा करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *