जांजगीर-चांपा
ब्यूरो- जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण में चार ईट भट्ठा संचालकों और उसमें काम करने वाले 23 मजदूरों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज किया गया है। सभी के विरुद्ध लॉक डाउन के दौरान इकट्ठा होने और धारा 144 का उलंघन करने के कारण कार्यवाही की गई है।सभी ठेकेदार और मजदूर शिवरीनारायण और आस पास के बताए जा रहे हैं।

शिवरीनारायण पुलिस से प्रप्त जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि शिवरीनारायण नदी किनारे केरा रोड के पास संचालित ईट भट्टे मै ठेकेदारों के द्वारा ईट का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में मजदूर भी कार्यरत हैं। मुखबिर की सूचना पर शिवरीनारायण थाना प्रभारी और अन्य स्टाफ ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर चार ठेकेदारों और उनके अंतर्गत कार्य कर रहे 23 मजदूरों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

मौके पर जाकर रेड किया गया तो एक ठेकेदार छोटे लाल प्रजापति पिता भोलाराम प्रजापति वार्ड क्रमांक 13 शिवरीनारायण 5 मजदूरों के साथ, राजेंद्र कुमार पिता राम प्यारे प्रजापति साकिन केरा रोड शिवरीनारायण 5 मजदूरों के साथ, विजय यादव पिता मुन्ना यादव साकीन तुस्मा 6 मजदूरों के साथ, कामता प्रसाद पिता युगल किशोर प्रजापति साकिन केरा रोड शिवरीनारायण 7 मजदूरों के साथ ईट निर्माण कार्य करवा रहे थे। ठेकेदारों द्वारा धारा 144 सहित लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस अशोका उल्लंघन किया जा रहा था। सभी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188, 269, 270 महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।