तख़तपुर
ब्यूरो-कोरोना के कटघोरा हॉट-स्पॉट से जुड़ने वाले क्षेत्र और लोगो का दायरा बढ़ता जा रहा है।इसकी कड़ी पथरिया क्षेत्र तक भी जुड़ गई है।पथरिया क्षेत्र के बगबुड़ुवा ग्राम में एक परिवार को होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है।और मोहल्ले को सील कर दिया गया है।

कटघोरा के कोरोना हॉट स्पॉट के रूप में उभरकर सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ में एक तरह से हड़कंप मचा हुआ है। कटघोरा से आने या जाने वालों की हिस्ट्री निकाल कर खोजा जा रहा है।इसी खोजबीन में मुंगेली जिले के पथरिया जनपद के बगबुड़ुवा गांव में एक परिवार की पहचान कर उसके सभी सदस्यों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।और एहतियात के तौर पर उस मोहल्ले को बैरिकेटिंग कर दिया गया है।परिवार के सभी सदस्यों का रक्त नमूना एकत्रित कर लिया गया है।अभी रिपोर्ट नही आई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार क्वारंटाइन किये गए परिवार के सदस्य 30 मार्च को कटघोरा गए थे और उसी रात वापस आ गए थे।ज्ञातव्य है कि कटघोरा से कोरोना पॉजिटिव के एक साथ 7 मरीज सामने आने के बाद सरकार के निर्देश पर पिछले 20 दिनों से कटघोरा की ट्रेवल हिस्ट्री में आने वाले लोगो को चिन्हित कर उहने क्वारंटाइन किया जा रहा है।इस परिवार ने भी 30 मार्च को कटघोरा की यात्रा की थी जिसके कारण इन्हें क्वारंटाइन किया गया है।फिलहाल ब्लड रिपोर्ट जब तक नही आता प्रशासन ने सावधानी के लिए उसके मोहल्ले में आने जाने वाले रास्तो की बैरिकेटिंग कर चौकसी बढ़ा दी है।
इसी तरह की जानकरी लालपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर से मिल रही है।मगर खबर की पुष्टि होनी बाकी है।
जबकि बिलासपुर के तख़तपुर में भी कटघोरा कनेक्शन के चलते एक परिवार को होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है।