बिलासपुर
ब्यूरो- कोरबा जिलेके कटघोरा में आज 7 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है। छत्तीसगढ़ में 7 नए मरीजो के मिल जाने से कोरोना पीड़ितों की संख्या फिर 9 पहुंच गई है।कल कोरबा जिले कटघोरा में तबलिगी जमात से आये बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आज कटघोरा से फिर 7 नए मरीज मिले हैं।

छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली के मरकज से आये लोगो का असर दिखने लगा है।कटघोरा से पहले एक नवयुवक कोरोना पॉजिटिव मिला था उसके बाद एक 62 वर्षीय बुजुर्ग और आज 7 नए कोरोना मरीज मिलने से कटघोरा एक तरह से हॉट स्पॉट बन गया है।इन नए मरीजो के मिलने छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना मरीजों की संख्या फिर से 9 हो गयी है।आज कोरबा जिले के कटघोरा से 7 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है,जिनमे 5 पुरुष और दो महिलाएं हैं।।सभी को एम्स रायपुर ले जाया जा रहा है।आशंका जताई जा रही है कि यह सभी भी तबलिगी जमात से संबंधित हो सकते है।इन नए मरीजों के मिलने से कटघोरा में बहुत ज्यादा एहतियात बरती जा रही है।प्रशासन ने वहां लॉक डाउन और भी कड़े करने के संकेत दिए हैं।