मस्तूरी

सूरज सिंह – नोवोल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने किए गए लॉक डाउन को अब भी कुछ मतलबी लोग गंभीरता से नही ले रहे है। जिसको लेकर अब स्थानीय पुलिस को मजबूरन कार्यवाही करनी पड़ रही है। ताजा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र में सामने आया है। जिसमे मस्तूरी पुलिस ने एक युवक के खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही की है। यह कार्यवाही मस्तूरी पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा की गई है। दरसअल रोज की तरह ही पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी गस्त में निकली थी। इसी बीच ग्राम लावर चेक डेम के पास भीड़ लगाकर लोग असुरक्षित खड़े थे। जिन्हें जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बिलासपुर के आदेशानुसार महामारी के संबंध में अवगत कराकर सभी को अपने-अपने घर जाने समझाईश दी। लेकिन वहाँ मौजूद एक व्यक्ति आदेश को न मानकर जिला दंडाधिकारी के आदेश का खुला उल्लंघन करने लगा। ग्रामीण दिनेश उर्फ समीर रात्रे व इतवारी टंडन तथा स्टाफ की मदद से उस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, पकड़ा गया युवक आंकडीह का रहने वाला है, जिसका नाम अनिल गेंदले बताया जा रहा है। मस्तूरी पुलिस के अनुसार अनिल अपने साथियों के साथ मुख्य बाजार जाने के बहाने निकलने थे और बेवजह तफरी कर रहे थे। इसके अलावा कुछ ग्रामीणों द्वारा मछली मारने घरों से बाहर निकले थे। हालांकि पुलिस के आने की भनक उन्हें हुई और वह मौके से भाग गए। वही मस्तूरी पुलिस ने एक बाइक ,एक मछली मारने के जाल को जब्त कर युवक के खिलाफ धारा 188 भादवि , 3 महामारी एक्ट के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने पर पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है ।