मुंगेली
नीलकमल सिंह ठाकुर
मुंगेली- शहर में लॉक डाउन में लोगो को भूखे प्यासे रहना पड़ रहा है तो वही आज एक संस्था के द्वारा शहर में जरुरतमंदों को भोजन कराया गया ,आज भोजन की व्यवस्था संस्था के द्वारा शहर के तीस परिवारों के माध्यम से किया,किसी परिवार ने एक व्यक्ति का भोजन तो किसी ने पाँच व्यक्ति के भोजन के पैकेट की व्यवस्था अपने ही घर से इस संस्था के सदस्यों ने की हैं संस्था के वालेंटियर हर घर से भोजन एकत्र कर जरूरतमंदों की बीच वितरित किए है।

शहर में 200 लोग ऐसे मिले जिसमें कोई एक दिन का भुखा तो कोई दो दिन का इसमें बच्चे बुजुर्ग महिलाएं सभी थे इनमें से 70%,लोगो के पास राशनकार्ड नहीं है और है भी तो चावल खत्म हो गया है ,किसी के यहां चुल्हा ही नहीं ऐसे परिवारों के लिए प्रयास अ स्माल स्टेप फॉउंडेशन के सदस्यों के कारण ही इन भूखे लोगो की भूख मिटा रही है
प्रशासन और शहर के दानदाताओं का हादिँक आभार जिनके सहयोग से संम्भव हो पाया। सुबह शाम दोनों समय जब तक लाकडाउन है भोजन सेवा निरंतर चलाते रहने का संकल्प भी लिया,,
इन संस्था के सदस्यों का साफ तौर पर कहना है,,आप घर में रहिए सुरक्षित रहिये हम आपके लिए सडकों पर हैं,,
