तखतपुर
डेस्क
तखतपुर-आज अंतर्राष्ट्रीयमहिला दिवस के अवसर पर बीजेपी कार्यालय तखतपुर में महिलाओं का सम्मान किया जाएगा।यह आयोजन राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार श्रीमती हर्षिता पांडेय के मुख्य आतिथ्य में होगा।

आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पूरा विश्व नारी के लिए सम्मान का भाव प्रकट कर रहा है।तो तखतपुर बीजेपी महिला मोर्चा भी समाज मे नारी शक्ति के महत्व और योगदान का सम्मान करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार श्रीमती हर्षिता पांडेय होंगी।अध्यक्षता पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती नूरिता कौशिक करेंगी।जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्रीमती ललिता कश्यप जनपद सदस्य,श्रीमती सहोदरा यादव जनपद सदस्य,श्रीमती उर्वशी कश्यप जनपद सदस्य,श्रीमती चमारिन बाई बघेल जनपद सदस्य,श्रीमती अमेरिका साहू पार्षद,श्रीमती प्रतिभा देवांगन पार्षदश्रीमती पुष्पा रात्रे पार्षद
श्रीमती सुरेखा सिंह,श्रीमती सीमा यादव उपस्थित रहेंगी। यह आयोजन बीजेपी कार्यालय पांडेय बाड़ा में पूर्वान्ह 11:00 बजे आयोजित किया जाएगा इसमें अधिक से अधिक संख्या में नारी शक्तिि को उपस्थित रहने की अपील की गई है।
