तेज गति में ट्रक रगड़ाया घर से बाल बाल बचे लोग

बेलगहना

रविराज रजक

बेलगहना-तेज गति में चल रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने घर से टकरा गया गनीमत रही कि घर को भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और किसी प्रकार की जनधन की हानि नहीं हुई।

कस्टम मिलिंग के लिए धान ले जा रहे ट्रक अनियंत्रित सड़क किनारे बने घर से टकरा गया यद्यपि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई। लेकिन इस इस दुर्घटना से एक बार फिर ड्राइवर की लापरवाही उजागर हुई है। इस दुर्घटना में ट्रक यदि सीधे-सीधे टकराता तो निश्चित रूप से जनधन दोनों की हानि हो सकती थी ।किंतु ट्रक घर को घसीटते हुए टकराया है इसलिए घर को हल्का नुकसान होने के बाद भी घरवालों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्टम मिलिंग के कार्य मे लगे ट्रक क्रमांक यू पी 93 बी टी 4494 के ड्राइवर द्वारा बीच बस्ती में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर नाली में घूस गया साथ ही संदीप अग्रवाल के घर को रगड़ते हुए रुका जिससे संदीप अग्रवाल का घर गिर गया। वही दो बच्चे और एक औरत की जान नाली में कूदने के कारण बाल बाल बच गई ।उपस्थित लोगों के द्वारा यह बताया जा रहा है कि वाहन चालक शराब के नशे में ट्रक चला रहा था ट्रक की गति लगभग 90 95 रही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *