सेवेंटी प्लस प्रोग्रेसिव स्कूल का रंगारंगआयोजन ‘रसरंग’

तखतपुर

डेस्क

तखतपुर -नगर के मक्कड़ काम्प्लेक्स में संचालित सेवेंटी प्लस प्रोग्रेसिव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ‘रसरंग’ आयोजित किया गया। सांस्कृतिक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में थीम के अनुसार ही सभी रसों से भरपूर कार्यक्रय प्रस्तुत किये गए।

तखतपुर के मक्कड़ किकॉम्प्लेक्स में संचालित सेवेंटी प्लस प्रोग्रेसिव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के द्वारा आज वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।आयोजन का थीम ‘रसरंग’ था।इस कार्यक्रम में उल्लास, करुणा, देशभक्ति,प्रेम, जोश,हास्य सभी का संगम देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम मे मधुर नृत्य की प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जहां परीक्षा के समय अपने मन मस्तिष्क को तनाव से दूर रखने का प्रयास किया। वहीं नई ऊर्जा और नए उत्साह के साथ मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति रही।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमल शिक्षण समिति के सचिव अनिल शर्मा तह जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में , कोमल ठाकुर ,टी .डी. वैष्णव , काशी देवांगन, जय नारायण कौशिक, सुखराम लहरें ,प्रेम शर्मा , ओम प्रकाश निर्मलकर ,संतोष ठाकुर उपस्थित थे,

कार्यक्रम में एकल, समूह नृत्यों में पारंपरिक, मराठी,भांगड़ा,वेस्टर्न डांस प्रस्तुत किये गए।साथ ही बिना संवाद के नाटक प्रस्तुत किया गया।विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत इन कार्यक्रमो को दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावकों और अतिथियों द्वारा भरपूर सराहना भी की गई।

विद्यालय के वार्षिकोत्सव में जय जय शिव शंकर ,मेरा नाम चिन चिन चू , सत्यम शिवम सुंदरम,एक बटा दो दो बटा चार , याद पिया की आने लगी,जाति धर्म सब एक हैं, क्या लगती  है, किसी की मुस्कुराहटे पे हो निसार जीना इसी का नाम है जैसे गीतों पर की गई प्रस्तुति को विशेष रूप से पसंद किया गया।कार्यक्रम का संचालन अशोक निषाद, प्रताप कुमार मेरसा, सौरभ बैस, समीर गुप्त द्वारा किया गया।जबकि आभार प्रदर्शन प्राचार्या शशि मिश्रा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शशि मिश्रा ,शाला प्रबंधक मुमताज खान , शुभम पांडेय, व जुलेखा खान, शमा खान, सपना बैस, कनक लता शर्मा, सुषमा ठाकुर, अशोक निषाद, विकास द्विवेदी ,प्रताप कुमार मेरसा, मनीष समीर, सौरभ, मोना बंजारे, दिव्या गुप्ता ,दिव्या देवांगन, साधना देवांगन, संतोषी देवांगन व श्रीमती मीना तोलानी व विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाऐ , छात्र-छात्राएं व पालक गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *