तखतपुर
डेस्क
तखतपुर-ग्राम पंचायत स्तर पर उपसरपंचों का चुनाव शांतिपूर्ण और अधिकांश स्थानों पर निर्विरोध सम्पन्न हो गए।बीजा में भी उपसरपंच का चुनाव सर्व सम्मति से हुआ और सुषमा मुकेश पाठक को निर्विरोध उप सरपंच चुना गया।इसी तरह ग्राम पंचायत अरईबन्द में दरोगा बाबू,निगारबन्द से पुष्कर सिंह,बेलपान से सुवारत मरावी,हरदी से दिवाकर क्षत्री,भीमपुरी से उमेश कुमार, चितावर से सीताराम बिरको,पूरा से अनुराग शर्मा,गिरधौना से जयलाल,जरौंधा से योगेश्वर साहू, सिंघनपुरी से नारायण कुलमित्र,खैरी से मिलापा मरावी,ढन ढन से सती राजेश सोनवानी निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित हुए हैं।

कुल मिलाकर 122 पंचायतो में से 47 में उपसरपंचों का निर्वाचन निर्विरोध हुआ जबकि 75 ग्रामपंचायतों में मतदान कराना पड़ा।