Skip to content
MISHRA KI MIRCHI

MISHRA KI MIRCHI

  • Home
  • Politics
  • National
  • International
  • Sports
  • Travel
  • Local News
  • Health
  • Tech

हेड 43 प्रत्याशी जाएंगे जनता के दरबार 4 ने नाम लिया वापस 11 वार्डो में बीजेपी कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर

  • Posted on July 8, 2019
  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

तखतपुर

राकेश मिश्रा

हेड 43 प्रत्याशी जाएंगे जनता के दरबार 4 ने नाम लिया वापस
11 वार्डो में बीजेपी कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर

रिपोर्ट
नगरी निकाय चुनाव में नाम निर्देशन के पश्चात नाम वापसी की प्रक्रिया कल संपन्न हो गई। तखतपुर में कुल 47 लोगों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिसमें से चार व्यक्तियों ने अपने नाम वापस ले लिए।अब मैदान में कुल 43 उम्मीदवार ही हैं जो चुनाव लड़ रहे हैं।उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आबंटित कर दिए गए।
नगरी निकाय चुनाव2019 में तखतपुर नगर पालिका में नाम वापसी के अंतिम दिन कुल 4 लोगों ने अपना अभ्यावेदन वापस लिया।इस तरह कुल 47 में से अब 43 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में जनता के बीच जाकर अपने लिए वोट मांगेंगे। जिन चार लोगों ने अपने नाम वापस लिए है उनमें से वार्ड क्रमांक 1 से हरेंद्र कश्यप और महेश यादव ने वार्ड क्रमांक 5 से रेशम रात्रे ने वार्ड क्रमांक 12 से रामचंद कारडा ने अपने नाम वापस ले लिया है।अब तखतपुर कुल 43 उम्मीदवार ही अपना भाग्य आजमाने जनता दरबार मे हाजिरी लगाएंगे।नगरपालिका के इस बार के चुनाव में अधिकांश वार्डो में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है बीच में किसी किसी वार्ड में जनता कांग्रेस और आप पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं लेकिन अधिकांश वार्डो में कांग्रेस और भाजपा के ही उम्मीदवार हैं जिनके बीच सीधी टक्कर दिखाई दे रही है।कुछ वार्ड ऐसे है जिनमे निर्दलीय भी नतीजे बिगाड़ सकते है।यदपि आप और जेसीसीजे ने अपने प्रत्याशी खड़े किए है लेकिन वे चुनावी नतीजो में प्रभाव डालेंगे यह काम ही दिख रहा है।
अब सभी प्रत्याशियों को अपने निशान मिल चले हैं और अगले 10 दिन जनता के बीच अपनी बात और नीति रखेंगे।जनता का मत किसको मिला है इसका फैसला 24 दिसम्बर को हो जायेगा।

वार्ड क्रमांक 1
कोमल सिंह ठाकुर। बीजेपी
मोहित सिंह राजपूत कांग्रेस
रिचर्ड राज आम आदमी पार्टी
चंद्रकांत क्षत्रिय सोनू निर्दलीय

वार्ड 2
सुरेखा ज्ञान सिंह ठाकुर बीजेपी
अनुपमा अभिषेक पांडे कांग्रेस
वंदना ठाकुर निर्दलीय
मीना ठाकुर निर्दलीय

वार्ड 3
नैन लाल साहू बीजेपी
शैलेंद्र निर्मलकर कांग्रेस
ज्ञानेंद्र देवांगन ज्ञानू आप पार्टी

वार्ड 4
संकेत शामिल बीजेपी
टेकचंद कारडा कांग्रेस
सत्यजीत मजूमदार निर्दलीय

वार्ड क्रमांक 5
पुष्प लता नरेंद्र रात्रे बीजेपी
उमा सूर्यवंशी कॉन्ग्रेस
सोनाली सिंगसरिया जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़

वार्ड क्रमांक 6
इस्लाम अंसारी बीजेपी
अब्दुल मुख्यमंत्री कांग्रेस

वार्ड क्रमांक 7
ईश्वर देवांगन बीजेपी
मुन्ना श्रीवास कांग्रेस

वार्ड क्रमांक 8
प्रतिभा कांशी राम देवांगन बीजेपी
शीला देवांगन कांग्रेस
उषा सोनी निर्दलीय

वार्ड क्रमांक 9
दिलीप तोलानी भाजपा
परमजीत कौर हूरा कॉन्ग्रेस
रवि भोई जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़

वार्ड क्रमांक 10
कैलाश देवांगन कांग्रेस
माधो देवांगन बीजेपी

वार्ड क्रमांक 11
शिव कुमार देवांगन बीजेपी
शिवनाथ देवांगन कांग्रेस
महावीर देवांगन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़

वार्ड क्रमांक 12
अवधेश शुक्ला भाजपा
लक्ष्मी प्रसाद यादव कांग्रेस
लीलावती लहरें आम आदमी पार्टी संदीप खंडे निर्दलीय

वार्ड 13
अमरिका कृष्ण कुमार साहू भाजपा
पूजा गुप्ता कांग्रेस

वार्ड 14
सुरेंद्र कोसले भाजपा
सुनील आहूजा कांग्रेस
महेंद्र बंजारे। निर्दलीय

वार्ड 15
सीमा यादव भाजपा
पुष्पा मुन्ना श्रीवास कांग्रेस

Post navigation

हेड किसानों का बढ़ रहा असंतोष आंदोलन की कर रहे तैयारी
अंतिम दिन दोनों नामांकन रैली निकाल दोनों पार्टियों ने दिखाया दम

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MISHRA KI MIRCHI