सामाजिक संस्था प्रयास ने किया वनांचल ग्राम औरापानी में आयोजन
हजारों बैगा आदिवासियों ने उठाया लाभ।
दवाइयों और अन्य सामग्रियों का किया गया मुफ्त वितरण
मुंगेली
नीलकामल सिंह ठाकुर
मुंगेली- मुंगेली के दूरस्थ वनांचल गांव औरापानी में बैगा आदिवासी जनजाति के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।ये आयोजन मुंगेली जिले के सामाजिक संस्था प्रयास के द्वारा किया गया।जिसमे रायपुर जगन्नाथ स्पेशिलिटी हॉस्पिटल औऱ लोरमी स्वास्थ विभाग की टीम ने बैगाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवा वितरण किया गया।साथ ही परीक्षण में गम्भीर बीमारियों का निःशुल्क उपचार भी उपलब्ध कराया।मुंगेली की संस्था पिछले 2साल से वन इलाको में बैगा आदिवासी के बीच जाकर इनके शिक्षा स्वास्थ औऱ सुविधाओं के बेहतरी के लिए लगातार कार्य करती है।
संस्था के प्रमुख सदस्य रामकिंकर परिहार ने बताया कि संस्था प्रयास बैगाओं के गांव में जाकर उनके स्वास्थ्य के साथ साथ उनके बीच उनके साथ वनभोज का आयोजन भी किया जाता है।इस भोज में संस्था की महिला सदस्य ही भोजन तैयार करती हैं और सभी साथ बैठकर वनभोजन करते हैं।ग्रामीण बच्चों को किताब कॉपी पेन स्कूल बैग ड्रेस कंबल साड़ी जूते चप्पल आदि आवश्यक सामग्रियों का वितरण करते हैं ।
मध्यप्रदेश औऱ छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे 7गांव के लगभग 1हजार बैगा आदिवासी आज शिविर में पहुँचे थे।वही मुंगेली जिले के एसपी सी डी टण्डन भी आयोजन में शामिल हुए,औऱ ग्रामीणों से चर्चा कर विभिन्न जानकारी भी दीऔर बैगाओं की समस्याएं सुनी।एसपी ने बैगाओ को खुद खाना परोसा औऱ फिर बाद में उनके साथ जमीन पर बैठकर भोजन भी किया।साथ ही ग्रामीणों को सामाग्री भी वितरित किया।एसपी सीडी टण्डन ने शिविर आयोजित करने प्रयास संस्था औऱ उनके सभी सदस्यों की जमकर सराहना की औऱ आगे भी वनांचल में ऐसे प्रयास करते रहने की शुभकामनाएं दी।प्रयास संस्था के सतपाल मक्कड़,रोहित शुक्ला,अकत ध्रुव, बलराज सिंह,चन्द्रशेखर उपाध्याय, अजय ताम्रकार, अमिताभ वैष्णव,विकास जैन,मनीष सिंह,नरेश केशवानी मनीष परिहार देवशंकर श्रीवास्तव, विनोदी गोयल,विकास जैन,दीनानाथ जी,दुर्गेश,देवशंकर श्रीवास्तव, आकाशदीप गुप्ता,बलराज सिंह,राघवेंद्र सिंह,आशिष सोनी देवांगन,संजय सिंह,भूपेंद्र सिंह वनवासीयों की सेवा कार्य में सहभागी रहे।