बिलासपुर
ब्यूरो
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद आज हुए जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनावों में जिले से सात जनपद पंचायतों में से पांच में कांग्रेस ने अपना कब्जा जमा लिया है।जबकि भाजपा दो जनपद क्षेत्र में अपना अध्यक्ष बनाने में सफ़ल रहा।
आज हुए जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनावों में
जनपद अध्यक्ष निर्वाचन के लिये जनपद पंचायत मस्तूरी में श्रीमती सावित्री राठौर (संबद्ध राजनीतिक दल कांग्रेस) को 15 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती मेघा भोई को 10 मत प्राप्त हुये। इस तरह श्रीमती सावित्री राठौर जनपद अध्यक्ष निर्वाचित घोषित की गई। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिये नितेश सिंह (कांग्रेस) निर्वाचित घोषित किये गये।
जनपद पंचायत बिल्हा में श्रीमती राधिका जोगी (संबद्ध राजनीतिक दल भाजपा) को 13 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती मीना हजारी को 9 मत प्राप्त हुए। इस तरह श्रीमती राधिका जोगी जनपद अध्यक्ष निर्वाचित घोषित की गई। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के लिये विक्रम सिंह (भाजपा) निर्वाचित घोषित किये गये।
जनपद पंचायत तखतपुर में श्रीमती राजेश्वरी कौशिक (कांग्रेस) को 20 मत प्राप्त हुए और उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती ललिता कश्यप को 5 मत प्राप्त हुए। इस तरह श्रीमती राजेश्वरी कौशिक जनपद अध्यक्ष निर्वाचित घोषित की गई। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के लिये श्रीमती विद्या नितेश मिश्रा (कांग्रेस) निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई।

जनपद पंचायत कोटा में मनोहर सिंह राज (भाजपा) को 17 मत प्राप्त हुए और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी धन सिंह पैकरा को 8 मत प्राप्त हुए। इस तरह श्री मनोहर राज जनपद पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के लिये श्री सुमंत कुमार जायसवाल (भाजपा) निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये।
जनपद पंचायत गौरेला में श्रीमती ममता पैकरा (कांग्रेस) को 9 मत प्राप्त हुए और उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती वर्षा तंवर को 7 मत प्राप्त हुए। इस तरह श्रीमती ममता पैकरा जनपद पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित घोषित की गई। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के लिये श्रीमती सविता राठौर (कांग्रेस) निर्वाचित घोषित की गई।
जनपद पंचायत पेण्ड्रा में श्रीमती आशा मरावी (कांग्रेस) को 8 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती शीला पैकरा को 4 मत प्राप्त हुए। इस तरह श्रीमती आशा मरावी जनपद पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित घोषित की गई। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के लिये श्री जीवन सिंह राठौर (कांग्रेस) निर्वाचित घोषित किये गये।
जनपद पंचायत मरवाही में श्री प्रताप सिंह मरावी (कांग्रेस) को 8 मत प्राप्त हुए तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी श्री रोत्तम सिंह को 10 मत प्राप्त हुए। इस तरह श्री प्रताप सिंह मरावी जनपद पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुए। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के लिये श्री अजय राय (कांग्रेस) निर्वाचित घोषित किये गये।