तख़तपुर
नगरीय निकाय चुनाव के आज हुए मतगणना में बीजेपी और कांग्रेस में से किसकी सरकार नगर में बनेगी इसका फैसला वार्ड 15 के परिणाम पर निर्भर है।वार्ड 15 के मतगणना में बीजेपी और कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी को बराबर मत प्राप्त होने की सूचना है।और पुनर्गणना की जा रही है।अब यदि यह वार्ड बीजेपी के पक्ष में जाता है।तो बीजेपी स्पष्ट रूप से बहुमत में आ जायेगा ।और नगर में सरकार बीजेपी की सरकार बनेगी ।लेकिन यदि वार्ड 15 का परिणाम कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जाता है।तो बीजेपी और कांग्रेस दोनों के 7-7 पार्षद हो जाएंगे ।ऐसी स्थिति में वार्ड 2 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीती वंदना बाला सिंह के रुख से बीजेपी या कांग्रेस की सरकार बनेगी।

अभी पुनर्गणना जारी है।बीजेपी और कांग्रेस दोनों के नेताओ की सांसें वार्ड 15 के परिणाम के लिए तेज हुए जा रही है।
चुनाव परिणाम एक नजर
वार्ड 1 बीजेपी कोमल सिंह ठाकुर
वार्ड 2 निर्दलीय वंदना बाला सिंह
वार्ड 3 बीजेपी नैन लाल साहू
वार्ड 4 कांग्रेस टेकचंद कारडा
वार्ड 5 बीजेपी पुष्पलता नरेंद्र रात्रे
वार्ड 6 कांग्रेस मुकीम अंसारी
वार्ड 7 बीजेपी ईश्वर देवांगन
वार्ड 8 बीजेपी प्रतिमा देवांगन
वार्ड9 कांग्रेस परमजीत कौर हूरा
वार्ड10 कांग्रेस कैलाश देवांगन
वार्ड 11बीजेपी शिव देवांगन
वार्ड 12 कांग्रेस लक्ष्मी यादव
वार्ड 13 बीजेपी अमरीका बाई साहू
वार्ड 14 कांग्रेस सुनील आहूजा
वार्ड 15 कांग्रेस पुष्पा मुन्ना श्रीवास
