बिलासपुर
बिलासपुर जिले के तखतपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोकुलपुर में एक ग्रामीण के दबंगई का मामला सामने आया है।ग्रामीण ने अपनी दबंगई दिखाते हुए गांव के हाई स्कूल मैदान में खेत बना लिया है।इससे उसका हौसला इतना बढ़ा हुआ है कि अब वह स्वीकृत आवास को भी हाई स्कूल के मैदान के बीच में ही बना रहा है।ग्रामीणों ने जनपद सदस्य प्रतिनिधि और सरपंच के साथ मिलकर इसकी शिकायत एसडीएम से की है।एसडीएम ने गनियारी तहसीलदार को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।

तखतपुर जनपद क्षेत्र के गोकुलपुर ग्राम पंचायत में हाई स्कूल के मैदान में एक ग्रामीण रामकिशुन ने कब्जा कर खेत बना लिया है और मैदान के बीच में ही आवास का निर्माण कर रहा है।ग्राम वासियों द्वारा माना किए जाने के बाद भी उसने दबंगई दिखाते हुए जो करना हो कर लो जहां जाना है चले जाओ कह दिया।परेशान ग्रामीणों ने अब जनपद सदस्य प्रतिनिधि और सरपंच के साथ मिलकर एसडीएम से शिकायत की है।जनपद सदस्य प्रतिनिधि नीलकमल खांडे ने बताया है कि ग्राम पंचायत गोकुलपुर द्वारा शासकीय हाई स्कूल के लिए करीब साढ़े तीन एकड़ जमीन का प्रस्ताव कर सुरक्षित करने सीमांकन कराया गया था।लेकिन गांव के ही रामकिशुन द्वारा उसमे कब्जा किया गया है।लेकिन हाई स्कूल के मैदान का सीमांकन करने के बाद भी उसने मैदान में कब्जा किया हुआ है ,और खेती करने के साथ साथ अब वह आवास का निर्माण भी कर रहा है।

वही इस मामले में एसडीएम सूरज कुमार साहू ने कहा है कि गोकुलपुर में शासकीय हाई स्कूल मैदान में बेजा कब्जा की शिकायत मिली है।गनियारी तहसीलदार को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दे दिया है।