बिलासपुर
तखतपुर में पदस्थ विकासखंड शिक्षा अधिकारी लोकपाल सिंह जोगी को निलंबित कर दिया गया है।स्कूल शिक्षा विभाग ने जांच में उनके द्वारा लाखों की वित्तीय अनियमितता किए जाने की पुष्टि होने पर आदेश जारी किया है।लोकपाल जोगी के अलावा वित्तीय अनियमितता में सहभागी मानते हुए 5अन्य कर्मचारियों को भी निलंबित किया गया है।जोगी पर पोड़ी उपरोड़ा में पदस्थापना के दौरान अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कर्मचारियों को बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति या अनुमोदन के कार्यभार ग्रहण कराना और वेतन जारी करने का दोषी पाया गया है। साथ ही बिना बिल वाउचर के लाखो की राशि आहरण किए जाने की पुष्टि हुई है।

तखतपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी लोकपाल सिंह जोगी को वित्तीय अनियमितता और अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कार्यभार ग्रहण करने और वेतन जारी करने के आरोप में जांच उपरांत निलंबित कर दिया गया है।उनके विरुद्ध पोड़ी उपरोड़ा में पदस्थापना के दौरान वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप लगे थे।जिसकी जांच संभाग स्तरीय जांच कमेटी कर रही थी।जांच कमेटी ने 12बिंदुओं अपना प्रतिवेदन दिया है,जिसमे

संतोष दास मानिकपुरी सहायक शिक्षक को 05 वर्ष 06 माह 07 दिन ,विष्णु कुमार बिंझवार , सहायक शिक्षक ( पंचायत ) को 9 माह 7 दिन की अनुपस्थिति के बाद भी बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति / अनुमोदन के कार्यभार ग्रहण कराकर वेतन जारी करना ।
बहादुर राम भृत्य को 72 माह का अवकाश स्वीकृति का अधिकार नहीं होने के बावजूद 72 माह का अवकाश स्वीकृत कर वेतन आहरित किया जाना ।बिसुराम भृत्य , शाउमावि लमना को अनाधिकृत रूप से विखंशिअ कार्यालय में संलग्न कर साल भर साल भर अनुपस्थित रहने के बाद भी, उसका वेतन आहरित किया जाना पाया गया है।

इसी तरह विकासखंड शिक्षा अधिकारी के खाते से दस का निकासी का हिसाब नही होना, कोरोना काल के दौरान बिना बिल वाउचर के लाखो का चेक जारी किया जान और भुगतान करना तथा राशि को अपने पास वापस ले लेने के आरोप सिद्ध पाए गए है।इस तरह तत्कालीन लोकपाल जोगी के द्वारा पोड़ी – उपरोड़ा में पदस्थापना के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्यालय के कर्मचारियों के साथ कुल राशि रू . 23,29,489 / – ( तेईस लाख उनतीस हजार चार सौ नवासी रू . मात्र ) वित्तीय अनियमितता किया जाना पाया गया है, जिसमें प्रवीण कुमार साहू ( व्याख्याता ) , प्रभारी प्राचार्य , शा.क.उमावि.पसान , विखं.पोड़ी – उपरोड़ा , बृजेन्द्र कुमार वानी कप्यूटर ऑपरेटर , कार्या . विखंशिअ . पोड़ी – उपरोड़ा , रामेश्वर प्रसाद बनवा , प्रधान पाठक , . आश्रम शाला कोनकोना विखं . पोड़ी – उपरोड़ा , प्रदीप कुमार मिश्रा , सहायक ग्रेड -3 कार्या . विखंशिअ . पोड़ी – उपरोड़ा , छवि कुमार गहिरवार , सहायक ग्रेड -3 , कार्या . विखंशिअ पोड़ी – उपरोड़ा को भी सहयोगी बताया गया है।
जांच रिपोर्ट के आधार पर वर्तमान में विकासखंड शिक्षा अधिकारी तखतपुर लोकपाल सिंह जोगी और पोड़ी उपरोड़ा में पदस्थापना के दौरान भ्रष्टाचार में सहयोगी प्रवीण कुमार साहू ( व्याख्याता ) , प्रभारी प्राचार्य , शा.क.उमावि पसान विखं . पोड़ी – उपरोड़ा , बृजेन्द्र कुमार वानी कप्यूटर ऑपरेटर , कार्या . विखंशिअ पोड़ी – उपरोड़ा , रामेश्वर प्रसाद बनवा , प्रधान पाठक , मा . आश्रम शाला कोनकोना विखं . पोड़ी – उपरोड़ा , प्रदीप कुमार मिश्रा , सहायक ग्रेड -3 कार्या . विखंशिअ पोड़ी – उपरोड़ा , छवि कुमार गहिरवार , सहायक ग्रेड -3 , कार्या . विखंशिअ पोड़ी – उपरोड़ा . को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।