Skip to content
MISHRA KI MIRCHI

MISHRA KI MIRCHI

  • Home
  • Politics
  • National
  • International
  • Sports
  • Travel
  • Local News
  • Health
  • Tech

मुंगेली पुलिस की तेज कार्यवाही 30लाख की चोरी का खुलासा महज 10घंटे में

  • Posted on July 23, 2023
  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

मुंगेली

विनोद राय सागर

किराये का मकान ढूंढने के नाम पर घर में घुस कर चोरी करने वाली बालाघाट कि शातिर महिला को मुंगेली पुलिस ने महज चार घंटे में गिरफ्तार कर 30लाख की चोरी का खुलासा कर दिया है।महिला को नगद और गहने सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस कंट्रोल रूम में खुलासा करते हुए मुंगेली पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि मुंगेली शिक्षक नगर निवासी कोमल सिंह ठाकुर ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराया कि परिवार सहित 10 दिनों के लिए पूजा पाठ पर पैतृक गांव जाने की तैयारी कर सोने चांदी कीमत करीब 25 लाख व नगदी करीब 4 लाख चोरी के संदेह पर अपने साथ घर ले जाने एक बैग में रखा था।लगभग 2 से 2.5 बजे कमरे में बैठे रहने के कारण झपकी लग गई।

इसी बीच एक अज्ञात महिला घर में घुस कर बैग में रखे सामान को उठा कर ले गई ।परिवार के अन्य सदस्य ऊपर कमरे में थे। परिवार के लोग जब नीचे आये तो देखा कि सामान वाला बैग गायब है। चोरी के संदेह के आधार पर सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि एक अज्ञात महिला जो मुँह पर स्कॉर्फ बांधे थी बैग को लेकर जा रही थी। लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था इसलिए प्रार्थी ने तुरंत सिटीकोतवाली जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। एसपी चंद्रमोहन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला का पीछा किया। अपना डेयरी के पास गुपचुप ठेले वाले के पास पूछने से उक्त महिला का वहां पर बैठना एवं डेयरी के लड़के के साथ मोटरसाइकिल में महिला को घर जाकर छोड़ना बताया गया। प्रतीक्षा ठवरे नाम की महिला के घर जाकर पूछ ताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार करते हुए चोरी का माल छत के छज्जे में छुपाना बताया।।आरोपिया प्रतीक्षा ठवरे के कब्जे से चोरी किया गया 25लाख 72 हजार के सोने चांदी के जेवर और 3 लाख 44 सहित कुल 29 लाख 44हजार जब्त कर । पुलिस रिमांड में जेल भेजा दिया है।

Post navigation

पागल कुत्ते से दहशत में आया नगर! एक दिन में किया 14 लोगों पर हमला।
आकाश से बरपा कहर किसान की ले ली जान,

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MISHRA KI MIRCHI