Skip to content
MISHRA KI MIRCHI

MISHRA KI MIRCHI

  • Home
  • Politics
  • National
  • International
  • Sports
  • Travel
  • Local News
  • Health
  • Tech

कांस्टेबल के प्रेमी ने लगाया पुलिस वालों से पिटाई कराने का आरोप।

  • Posted on July 12, 2023
  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

बिलासपुर

संजय निषाद

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र के युवक ने अपनी प्रेमिका पर आरोप पुलिस वालो से पिटाई कराने लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। अपनी शिकायत में उसने बताया है कि 4 सालों से युवती से उसका प्रेम- प्रसंग था। वह उसे शॉपिंग भी करवाता था। पर आरक्षक की नौकरी लगने के बाद उसकी प्रेमिका ने उससे दूरी बना ली और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। एसपी से शिकायत कर युवक ने न्याय की मांग की है। पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी का है।

मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम लावर में रहने वाला युवक सूरज गेंदले प्राइवेट जॉब करता है। उसका प्रेम प्रसंग पिछले 4 सालों से मस्तूरी थाना क्षेत्र के ही ग्राम बकरकुदा निवासी एक युवती से चल रहा था। युवती से वह बेइंतेहा प्यार करता था और युवती भी उसे चाहती थी। सूरज गेंदले अपने प्राइवेट नौकरी की तनख्वाह से अपनी प्रेमिका व उसकी बहन को शॉपिंग भी करवाता था। वह ऑनलाइन सामान मंगा कर भी प्रेमिका को देता था। युवक के अनुसार उसकी प्रेमिका उस वक्त पढ़ाई कर रही थी। वह अपनी प्रेमिका को शॉपिंग व अन्य खर्चे के लिए पैसे भी देता था। पढ़ाई खत्म करने के बाद युवती की नौकरी पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर लग गई।

सूरज गेंदले के अनुसार नौकरी लगने की खुशी में उसने युवती को स्कूटी खरीदने के लिए 53 हजार रुपये भी दिए थे। सूरज गेंदले का कहना है कि नौकरी ज्वाइन करने से पहले तक उसकी प्रेमिका उसे बहुत चाहती थी। पर नौकरी लगने के बाद वह कभी ट्रेनिंग में व्यस्त होने व कभी ड्यूटी में व्यस्त होने के नाम से उसे इग्नोर करने लगी। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि उसकी प्रेमिका उसे क्यों इग्नोर कर रही है। उसे शुरुआत में तो लगा व्यस्तता की वजह से उसकी प्रेमिका उसे इग्नोर कर रही है। पर जब लगातार ऐसा होने लगा तब उसने अपनी प्रेमिका से मैसेज कर इसका कारण पूछा तो सीधे-सीधे उसकी प्रेमिका ने उसे कॉल या मैसेज करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली। और कहा कि यदि दुबारा मुझे काल या मैसेज किया तो फिर सोच लेना कि तुम्हारा क्या हाल होगा।

युवक फिर भी अपनी प्रेमिका से इस बेरुखी का कारण पूछने लगा। तब उसकी पुलिसकर्मी प्रेमिका ने उसे मिलने के बहाने 7 जुलाई को कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना बुलाया। जब सूरज गेंदले अपनी प्रेमिका से मिलने बेलगहना पहुंचा तब उसकी आरक्षक प्रेमिका ने अपने साथी पुलिसकर्मियों से उसकी जमकर पिटाई करवा दी। मार खाकर वह बेहोश हो गया। बेहोश होने पर उसे पीटने वाले पुलिसकर्मियों ने ही उसे घर पहुंचाया। साथ ही कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए किसी झूठे पुलिस केस में फंसा कर जेल भेज देने की चेतावनी दी। डर के चलते युवक 4 दिन तक चुप रहा। फिर कल हिम्मत जुटाकर उसने एसपी दफ्तर पहुंचकर इस मामले में पुलिस अधीक्षक के नाम लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

Post navigation

सीएम स्वेच्छानुदान मद से दुर्घटना में घायल नेता को मिली एक लाख की।सहायता।
36 लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार, निजात पर काम जारी है।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MISHRA KI MIRCHI