मस्तूरी
संजय निषाद

बूथ चलो अभियान के तहत ग्राम भदौरा में जिला कांग्रेस कमेटी सचिव तथा बूथ प्रभारी टाकेश्वर पाटले ने जोन के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने मतदाता सूची को पढ़ना, उनके भाग संख्या,अनुभाग और उसके महत्व के विषय में बताते हुए सभी बूथों को मजबूत करने की बात कही। टाकेश्वर पाटले ने छत्तीसगढ़ शासन की सभी जनहितकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने और सभी वर्गों को इसका लाभ मिले यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है।उन्होंने अनुभाग वार कमेटी बनाने और अलग-अलग जिम्मेदारी के लिए प्रेरित किया, जिसमें 1 पुरुष एक महिला एक जवान रखने की बात कही। बूथ चलो अभियान के तहत उन्होंने ग्राम भदौरा के ग्रामीणों महिलाओं को फलदार एवं छायादार पौधों का वितरण किया ।उन्होंने ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि अभी बरसात सावन का महीना चल रहा है। आप सभी लोग पौधे को उचित स्थान में लगाते हुए यह संकल्प ले की इस पौधे की रक्षा हम अपने बच्चे की तरह करेंगे ,जिससे यह पौधे विकसित होकर हमें छाया और फल प्रदान करेंगे।इस कार्यक्रम में टाकेश्वर पाटले तथा राजेंद्र राठौर , रामायण राठौर, बूथ के सदस्यों के साथ ग्राम वासी उपस्थित थे।