मुंगेली
विनोद रायसागर

मुंगेली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा राम गोपाल तिवारी वार्ड एवं सरदार पटेल वार्ड बुथ चलो अभियान के तहत बैठक रखी गई है बैठक में मुंगेली जिला संगठन प्रभारी श्रीमती सीमा वर्मा जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैंस मुंगेली एल डी एम प्रभारी पूनम पांडे , पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू व शहर बूथ चलो अभियान पूर्व विधायक चंद्रभान बारमते, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश पात्रे,ग्रामीण एल डी एम समन्वयक श्याम जयसवाल के मार्गदर्शन में बैठक आहूत की गई जिसमे मुंगेली प्रभारी श्रीमती सीमा वर्मा ने कहा कि मेरा बूथ मेरा अभिमान के तहत कांग्रेस पार्टी कि नीतियों कोई जन जन तक पहुंचाना है,, जिसके लिए बूथ जोन सेक्टर प्रभारियों कि नियुक्ति कि गईं है,, प्रत्येक बूथ के प्रत्येक अनुभाग में 3 लोगो का चयन किया गया है,, जिसमे युवा, महिला, एवं वरिष्ठ कांग्रेसी सदस्य रहेंगे। इसी तर्ज में पार्टी द्वारा एक बूथ एजेंट कि नियुक्ति जो आनेवाले विधानसभा चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे,, इसके साथ ही शासन द्वारा संचालित जनकल्याण कारी योजनाओं कोई जन जन पहुंचाना है। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा,वार्ड पार्षद संजय सिंह,महामंत्री संजय यादव, ग्रामीण अध्यक्ष रामचंद्र साहू पूर्व पार्षद प्रमिला चौरसिया बूथ अध्यक्ष सुनील जयसवाल,कौशल सिंह क्षत्रिय, जैतराम खांडे, राजेंद्र मिश्रा अधिवक्ता, राजकुमार बेंताल, स महामंत्री द्वय शिवम जयसवाल,वैभव ताम्रकार किशोर बैरागी नवनीत शुक्ला याकूब अली,धीरज पांडे उमेश तिवारी बृजेश सिंह सागर यादव ललित जायसवाल देवेश शर्मा रमेश राजपूत,हर्ष यादव देवेंद्र राजपूत,आदि वार्ड के बहुत से पदाधिकारिगण, कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।