बिलासपुर
तखतपुर
तखतपुर विधानसभा क्षेत्र भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियों पर परिचर्चा के साथ भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह का आयोजन नगर के एक मंगल भवन में रखा गया।इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय थी।कार्यक्रम में 187 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया और जनसंघ के जमाने से पार्टी में कार्य कर चुके दिवंगत कार्यकर्ताओं की फोटो प्रदर्शनी लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

तखतपुर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा हर्षिता पांडेय के नेतृत्व मोदी सरकार के 9साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर परिचर्चा के साथ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह रखा गया।कार्यक्रम की शुरुआत भारतमाता के छाया चित्र और भाजपा के संस्थापक नेताओ के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप उपस्थित अमर अग्रवाल ने कार्यकर्ताओ के संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ताकत हमारे समर्पित कार्यकर्ता हैं और इनकी ताकत से ही भाजपा आज अपने हर वादे कोनपुरा करने में सफल रही है, जिसमें श्रीराम मंदिर, धारा 370 और तीन तलाक जैसे मुद्दे शामिल हैं।राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडेय ने कहा कि बूथ कार्यकर्ताओं के सीधा संवाद कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा है, आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को ऊर्जा मिली है और वह प्रदेश की भ्रष्ट कांग्रेस्स सरकार को हटाने के लिए पूरी तरह तैयार है। श्रीमती पांडेय ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता को ‘नेशन फर्स्ट’ के भाव से एक सूत्र में बांध दिया है।
वरिष्ठ कार्यकर्ताओ का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में श्रीमती हर्षिता पांडेय के संयोजन में तख़तपुर क्षेत्र के जनसंघ की स्थापना से लेकर भाजपा के विशाल पार्टी बनने तक में योगदान देने वाले वरिष्ठ जनो को याद किया गया और दिवंगत जनों को उनके अतुलनीय योगदान हेतु श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम में 187 वरिष्ठ जनसंघ और भाजपा कार्यकर्ताओ का सम्मान श्रीफल और भगवा गमछा पहनाकर किया गया।इस अवसर पर श्री सुरेश पाठक,श्री मनहरनलाल कौशिक सहित कई वरिष्ठ जनों ने अपने अनुभव ,संघर्ष एवं संस्मरण साँझा किये ।
विशेष आकर्षण का केंद्र रहा पोस्टर ‘ पुरखा के सुरता’

कार्यक्रम में सभी विषयों से अधिक आकर्षण का केंद्र और उल्लेखनीय तीन पोस्टर थे जिन्हे पुरखा के सुरता नाम से वहां पर प्रदर्शित किया गया था।इसमें जनसंघ के जमाने से लेकर वर्तमान भाजपा बनने तक योगदान देने वाले दिवंगत कार्यकर्ताओं को उनके योगदान के लिए याद करते हुए नाम और फोटो के साथ प्रदर्शित किया गया था।इसमें एक खास बात यह भी थी कि जनसंघ के समय से लेकर आज तक पार्टी के चुनाव चिन्ह को भी दिखाया गया था।पोस्टर में स्व बापूजी शास्त्री से लेकर स्व देवीराम साहू तक के फोटो प्रदर्शित किया गया था।इस तरह 6 दशकों से पार्टी को स्थापित करने वाले दिवंगत पार्टी के नेताओ-कार्यकर्ताओं को समर्पित चित्र प्रदर्शनी चर्चा का विषय रहा।उल्लेखनीय है तखतपुर बिलासपुर संभाग की एक मात्र सीट है जिस पर भाजपा ,जनसंघ एवं जनता पार्टी के ८ बार विधायक निर्वाचित हुवे है ।उक्त जानकारी विधानसभा मीडिया प्रभारी ओमकर सोनी ने दी l
यह रहे उपस्थित

कार्यक्रम में जीवन लाल पांडेय, दीपमाला कुर्रे,त्रेतानाथ पांडेय, अनिल सिंह ठाकुर,बी आर मोहोबिया,संतोष कश्यप,विश्वनाथ पटेल,नरेन्द्र कोसले,प्रदीप कौशिक, ऋषिमुनि पटेल,शिव देवांगन नैन लाल साहू, दिनेश साहू,विनोद यादव,प्यारे जयसवाल, दिलीप कोरी,लवकुमार पांडेय, रकाश पाटले, कोमल सिंह, अजय यादव, प्रीतम कश्यप,सरजू यादव, दिलीप टोलनी,संतोष दूबे, कमलेश कौशिक, कृष्णा सिंगरौल, नूरीता कौशिक, मालती यादव, श्यामा रामानंदी, रमा कश्यप, प्रेम लाल सिंगरौल, राम प्रसाद साहू,प्तुला राम जायसवाल, टीकम कौशिक, लक्ष्मी साहू,रानू सिदर,ईश्वर देवांगन,काशी देवांगन शिवकुमार पटेल ,विशाल विश्वकर्मा,मोहन पाटले,डॉक्टर बंजारे,गणेश सिंह , श्रीमती राजकुमारी शर्मा ,नवल सिंह ठाकुर, नारायण प्रसाद पांडे, बोधन सिंह ठाकुर, मनोहर सिंह ठाकुर ,तुलसी राम साहू ,सुरेश पाठक ,लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता , बिरन सिंह ठाकुर ,गंगाराम , जनक पटेल, पंजीराम पांडे, जग्गू मिरी , दिलेश्वर , केदारनाथ देवांगन, कार्तिक धुरी,चिंताराम पटेल, भागीरथी, दुर्गा पटेल, गोपाल धुरवंशी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।