बिलासपुर
बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के जुनापारा चौकी के।एक सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई ।जबकि एक घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।जहां से उसे सिम्स रेफर कर दिया गया है। आक्रोशित परिजनों ने कोटा लोरमी सड़क के चक्का जाम कर दिया है। सफर करने वाले यात्रियों की गर्मी की वजह से और अधिक परेशान हो रहे हैं।

तखतपुर के जुनापारा चौकी क्षेत्र के ग्राम भौराकछार में एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया ,जिसे सिम्स रेफर कर दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार भौराकछार निवासी 25 वर्षीय दीपक यादव अपने साथी अभय पाठक उम्र 26 वर्ष निवासी खुड़िया और राजेंद्र कुमार उम्र 40 वर्ष निवासी सुरही खुड़िया के साथ अपने मोटरसाइकिल से दुर्घटनाग्रस्त हो गए वहां को देखने टिंगीपुर आए हुए थे।

जब वे तीनों वापस जा रहे थे तो भौराकछार के पास लोरमी की और से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 10 एडी 3793 के चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक चलते हुए मोटरसाइकिल को चपेट में लेकर सड़क किनारे बने चबूतरे में रगड़ दिया ।हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल पूरी तरह चकनाचूर हो गया।इस हादसे में दीपक और अभय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।वही राजेंद्र बुरी तरह से घायल हो गया।दुर्घटना होते ही ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना की जानकारी जुनापारा चौकी को दी गई।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राजेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया।वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दुर्घटना से अक्रोशित परिजनों ने बिना सूचना दिए मृतकों के शव को पुलिस द्वारा उठा लिए जाने से नाराज हो गए और कोटा लोरमी मार्ग में बांस से घेरकर चक्का जाम कर दिया।पुलिस मौके पर है और परिजनों को समझाइश देकर जमा खुलवाने की कोशिश कर रही है।सड़क जमा किए जाने से दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है ।वहीं सफर करने वाले मुसाफिर गर्मी से परेशान और बेहाल हो रहे है।खबर लिखे जाने तक चक्का जाम खुला नही था।