बिलासपुर
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड कक्षाओं के मुख्य परीक्षा 2023 का परीक्षा परिणाम कल आएगा।छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा दोपहर 12बजे जारी किया जाएगा।परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in और www.results.cg.nic.in पर देख सकते है।बता दें कि दसवीं और बारहवीं में इस बार 2022-23 शैक्षणिक सत्र में हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल की परीक्षाओं में 6 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीयन हुआ था।बोर्ड की परीक्षा 1मार्च से 31मार्च तक चली थी।इसके लिए राज्य में 2408 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 12वीं के 3 लाख 28 हजार छात्र और 10वीं के 3 लाख 38 हजार छात्रों ने पंजीयन करवाया था।
