मुंगेली
पेट्रोल पंप संचालकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए आकस्मिक निरीक्षण खाद्य विभाग द्वारा किया जाता है।ऐसी ही मनमानी बरेला स्थित मां लक्ष्मी फ्यूल्स द्वारा किए जाने पर खाद्य अधिकारी के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया।रिकॉर्ड संधारण और जानकारी देने में अनियमितता पाए जाने पर 29 लाख 36 हजार 465 रूपए का पेट्रोल डीजल जप्त कर सुपुर्द किया गया।

मुंगेली जिले के बरेला स्थित मां लक्ष्मी फ्यूल्स में खाद्य विभाग की टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।इस दौरान छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट तथा हाई स्पीड डीजल ऑयल आदेश 1980 के रिटेल सेलिंग लाईसेस में दिए गए प्रारूप अनुसार स्टॉक एवं विक्रय रजिस्टर का संधारण नही करने, दैनिक स्टॉक रजिस्टर, काम के घंटे एवं ऑयल की कीमत सुस्पष्ट रूप से देवनागरी लिपि में प्रदर्शित नहीं करना पाया गया।साथ ही पंप के प्रोप्राईटर-संचालक द्वारा कार्यालय खाद्य शाखा मुंगेली को पाक्षिक-मासिक जानकारी नहीं दी जा रही थी।इन सब अनियमितता को देखते हुए मां लक्ष्मी फ्यूल्स बरेला के 29 लाख 36 हजार 465 रूपए का 16202 लीटर डीजल, 6429 लीटर पेट्रोल एवं 6456 लीटर पावर पेट्रोल जप्त भी किया गया। जप्ती पत्रक एवं सुपूर्दगी पत्रक की कापी पेट्रोल पंप के मैनेजर अनुराग पाली को दिया गया।जांच करने वालो में जिला खाद्य अधिकारी देवेंद्र बग्गा,ज्योति मिश्रा,संदीप पांडेय शामिल थे।