बिलासपुर
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की 99 वी कड़ी से प्रेरणा लेकर तखतपुर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों से नेत्रदान कराने का संकल्प लिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता ने मिलकर 100 से भी अधिक लोगों ने नेत्रदान का फॉर्म भरा।इस पहल का नेतृत्व राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय ने की।
तखतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नेत्रदान संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेत्र दान आयोजन का उद्देश्य लोगों को प्रेरित कर नेत्रदान का फॉर्म भरवाना था इसके लिए राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने और आम जनता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपने नेत्रदान करने का संकल्प लेते हुए फॉर्म भरा। नेत्रदान संकल्प कार्यक्रम के बारे में बताते हुए हर्षिता पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात की 99 वी कड़ी में दो घटनाओं का जिक्र किया था जिसमें 40 दिन की बच्ची और एक 65वर्षीय वृद्धा के बारे में बताया था। उनके कथन से प्रेरित होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेत्रदान संकल्प कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया और सोमवार को फॉर्म की प्रक्रिया पूरी कर नेत्रदान संकल्प कार्यक्रम में 100 से भी अधिक लोगों ने नेत्रदान करने का फॉर्म भरा। इस दौरान बिलासपुर सिम्स से आए डॉ. रोमा झा और डा प्रदीप शुक्ला ने लोगों को नेत्रदान के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए नेत्रदान के फायदे के बारे में बताया।