Skip to content
MISHRA KI MIRCHI

MISHRA KI MIRCHI

  • Home
  • Politics
  • National
  • International
  • Sports
  • Travel
  • Local News
  • Health
  • Tech

नौसिखिये टीनएजर ने कार से पेड़ को मारी टक्कर बाल बाल बची जान!

  • Posted on October 28, 2022
  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

बिलासपुर

ब्यूरो

तख़तपुर क्षेत्र के ग्राम पड़रिया के पास एक नौसिखिये कार ड्राइवर ने कार को तेज और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पेड़ से ठोक दिया।इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।राहत की बात यह रही कि नौसिखिये ड्राइवर और बगल में बैठे साथी को कोई नुकसान नही हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पड़रिया के सरपंच मोहर सिंह का बेटा मोती सिंह अपने एक साथी के साथ महिंद्रा xuv300 कार क्रमांक सीजी 10 बीडी 9145 को चलाते हुए पड़रिया से तखतपुर की ओर आ रहा था। गाड़ी तेज रफ्तार में होने के कारण बालाजी फार्म हाउस के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलाश के पेड़ से जाकर टकरा गया ।टक्कर इतनी जोरदार थी कि पलाश का पेड़ उखड़ कर जमीन में गिर गया और वही कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में राहत की बात यह रही कि मोती सिंह और उसके साथी को कोई विशेष चोट नहीं आई और वे बाल बाल बच गये। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी बहुत तेज रफ्तार में थी और मोड की वजह से ड्राइवर उसे नियंत्रित नहीं कर पाया और जाकर पेड़ से टकरा गया ।फिलहाल पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।

Post navigation

महालक्ष्मी पूजा में शामिल हुए पूर्व विधायक श्री दिलीप लहरिया।
रामेश्वर गोस्वामी निर्वाचित हुए युकां का प्रदेश सचिव,

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MISHRA KI MIRCHI